Saturday, December 31, 2011

नया साल.



नन्हे ,रफीक, मुन्नी आज सुबह जल्दी ही  कचरा बीनने घर से निकल गए. आज उनमे रोज़ जैसी मस्ती नहीं थी.उनकी निगाहें जल्दी जल्दी यहाँ वहां अपने काम की चीज़ें ढूंढ रही थीं. 
रफीक आज नाले तरफ नहीं चलेंगे रे.दुपहर तक घर चले चलेंगे.
क्यों आज क्या है? 
नन्हे  ने कुछ सूखी लकड़ियाँ भी अपने बोरे में रख लीं तो रफीक को बड़ा अचम्भा हुआ. अरे तू ये लकड़ियाँ भी कबाड़ी को देगा क्या???ओर वह हो हो करके हंसने लगा. मुन्नी भी हंस दी.लगता है आज इसका दिमाग फिर गया है. 
अरे दिमाग तो तुम दोनों का फिर गया है.तुम्हे पता नहीं आज नया साल है.आज जल्दी घर जा कर सो जायेंगे रात में सब जगह लोग नया साल मनाएंगे खायेंगे पियेंगे तब हम चोराहे पर जायेंगे रात के १२ बजे .वहां ढेर सारा कबाड़ा भी मिलेगा ओर खाने पीने की बची हुई चीज़ें भी. फिर लकड़ियाँ से आग तापेंगे ओर सो जायेंगे .
नन्हे की आँखें नए साल के जश्न की ख़ुशी में चमक उठीं. 



कई दिनों से नए साल की पार्टी की तय्यारी चल रही थी .नयी ड्रेस खरीदी गए होटल में बुकिंग दोस्तों की फेहरिस्त उनको निमत्रण दे दिया गया. कौन किस के साथ आएगा ये भी तय था. पापा को बिजनेस में फायदा पहुँचाने  वाले लोगो के साथ पार्टी करना था तो मम्मी को अपनी किटी की सहेलियों के साथ. बेटी अपने दोस्तों के साथ थी तो बेटा अपने दोस्तों  के साथ. सारा दिन सब अपने अपने कमरों में दुबके रहे आराम करने.
 रात में पार्टी में जाते हुए अचानक मम्मी का ध्यान कोने के कमरे की ओर गया. ओह्ह ये बूढ़े बुढ़िया भी न...राधा मम्मी पापा के लिए खिचड़ी बना देना.कहते हुए बाहर निकल गयी.
अब इन बूढ़े लोगो के लिए क्या नया साल. ???

बहु नए साल की पार्टी के लिए क्या करना है?? मांजी  ने पूछा.
मम्मी घर में ही कुछ अच्छा सा बना लेंगे .
ऐसा करो मीना को भी बुला लो सबके साथ पार्टी का सा माहौल लगेगा. मांजी ने अपनी बेटी को बुलाने की इच्छा व्यक्त की .वैसे भी वहां उसकी सास ननद की सेवा करते उसका काहे का नया साल? कहते हुए उन्होंने बेटे से बहन को फ़ोन करने का कह दिया. 
नए साल की पार्टी म्यूजिक  बज रहा  बच्चे डांस कर रहे है ,मम्मी पापा टीवी देखते बेटी से बतिया रहे है .पति देव नंदोई के साथ अलग कमरे में अपनी पार्टी कर रहे है. ओर किचेन  में पूरियां तलते नया साल मनाया जा रहा है. 


17 comments:

  1. बहुत सटीक और सुंदर प्रस्तुति...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  2. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
    vikram7: आ,साथी नव वर्ष मनालें......

    ReplyDelete
  3. .नववर्ष की शुभकामनायें.....

    ReplyDelete
  4. सुंदर प्रस्तुती ,.....
    नववर्ष 2012 की हार्दिक शुभकामनाए..

    --"नये साल की खुशी मनाएं"--

    ReplyDelete
  5. ▬● अच्छा लगा आपकी पोस्ट को देखकर... साथ ही आपका ब्लॉग देखकर भी अच्छा लगा... काफी मेहनत है इसमें आपकी...
    नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आपके लिए सपरिवार शुभकामनायें...

    समय निकालकर मेरे ब्लॉग्स की तरफ भी आयें तो मुझे बेहद खुशी होगी...
    [1] Gaane Anjaane | A Music Library (Bhoole Din, Bisri Yaaden..)
    [2] Meri Lekhani, Mere Vichar..
    .

    ReplyDelete
  6. अच्छी प्रस्तुति.

    नववर्ष की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.

    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा कविता जी.

    ReplyDelete
  7. प्रस्तुति अच्छी लगी । मेरे नए पोस्ट पर आप आमंत्रित हैं । नव वर्ष की अशेष शुभकामनाएं । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  8. ओह.क्या कहने
    बहुत सुंदर तस्वीर खीची है आपने।
    सच में अगर हम नया साल बनाने के दौरान
    कुछ संवेदनशील हों और ये भी देखें कि हमारे
    आसपास कोई मायूस तो नहीं है।
    लेकिन ये इतना आसान भी तो नहीं....

    ReplyDelete
  9. उम्दा प्रस्तुति, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
    देर से ही सही :))

    ReplyDelete
  10. सुन्दर चित्रण....
    सादर बधाई...

    ReplyDelete
  11. बहुत बेहतरीन........

    ReplyDelete
  12. चलिए नए साल में भी किसी को पुराणी पुड़ी ही अच्छी लगी ! यह भी अजीब है ! पाश्चात्य परंपरा और अपनी संस्कृति का मेल जोल ! आप को और आप के सभी परिवार को नए साल की बधाई और शुभेक्षा !देर के लिए क्षमाप्रार्थी 1

    ReplyDelete
  13. चलिए नए साल में भी किसी को पुराणी पुड़ी ही अच्छी लगी ! यह भी अजीब है ! पाश्चात्य परंपरा और अपनी संस्कृति का मेल जोल ! आप को और आप के सभी परिवार को नए साल की बधाई और शुभेक्षा !देर के लिए क्षमाप्रार्थी 1

    ReplyDelete
  14. achhi abhivyakti...new year ki....
    wish u a very happy new year...
    to join my blog plz click on the link
    http://dilkikashmakash.blogspot.com/

    ReplyDelete
  15. naye saal ki badiya prastuti..
    navvarsh kee aapki spariwar haardik shubhkamnayen!

    ReplyDelete
  16. सबका अपना-अपना नया साल.. अपनी-अपनी इच्छाएं और अपने-अपने तरीके..
    बेहद ही सादे शब्दों में काफी कुछ कहा है आपने.. अच्छा लगा..

    प्यार में फर्क पर अपने विचार ज़रूर दें...

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियाँ हमारा उत्साह बढाती है।
सार्थक टिप्पणियों का सदा स्वागत रहेगा॥

नर्मदे हर

 बेटियों की शादी के बाद से देव धोक लगातार चल रहा है। आते-जाते रास्ते में किसी मंदिर जाते न जाने कब किस किस के सामने बेटियों के सुंदर सुखद जी...