यादों की गलियों में
पीछे जाते हुए
पहुँच जाता हूँ उस गेट पर
जिसके उस पार हाथ हिलाते
माँ ने मेरा हाथ
थमा दिया था किसी हाथ में
देख उस अजनबी चहरे
माँ की डबडबाई आँखें
वो बिछड़ने और अकेलेपन का एहसास
धुंधला रास्ता ,कमरे और चहरे
वो डर
एक कोमल स्पर्श
एक मीठी आवाज़
जब उसने कहा था
रोओं मत में हूँ ना
झपकाकर डबडबाती आँखें
साफ होती वह सूरत
मुस्कराती आँखों में
मेरा डर खो गया
आज बरसों बाद
नहीं याद आ रहा वह चेहरा
वह नाम वो आँखें
लेकिन जब भी उदास
अकेला होता हूँ में
होते है सभी अपने आस पास
हर संबल हर सांत्वना में
वह स्पर्श ढूंढता हूँ
सुनना चाहता हूँ
वही मीठी आवाज़
रोओं मत में हूँ ना !
बहुत कोमल कविता ....कई बार कुछ यादें जीवन भर की धरोहर बन जाती हैं....
ReplyDeleteहर संबल हर सांत्वना में
ReplyDeleteवह स्पर्श ढूंढता हूँ
सुनना चाहता हूँ
वही मीठी आवाज़
kahin andar tak chhuu gayeee...:)
होते है सभी अपने आस पास
ReplyDeleteहर संबल हर सांत्वना में
वह स्पर्श ढूंढता हूँ
सुनना चाहता हूँ
वही मीठी आवाज़
रोओं मत में हूँ ना !
सुन्दर और भावमयी रचना
बहुत सुंदर रचना बाधाई
ReplyDeleteस्पर्श से मिला संबंल जीवन आधार बन गया।
ReplyDeleteमुश्किल के पल में...बस एक संबल काफी है...चाहे वो कहीं से मिले...
ReplyDeletekavitaa ji maa ही to है jo santaan की har isare ko samajhati है , बहुत sundar bhaav bhini !
ReplyDeleteस्पर्श की भी सिर्फ यादें ही रह जाती हैं पर अगर वो यादें मजबूत हो तो इंसान को उठाने में कामयाब होती हैं..
ReplyDeleteपरवरिश पर आपके विचारों का इंतज़ार है..
आभार
बहुत कोमल अहसास..कभी एक स्पर्श भी ज़िंदगी का यादगार पल बन जाता है, जिसे भुलाना मुश्किल होता है..बहुत भावपूर्ण रचना..
ReplyDeleteसुन्दर और भावपूर्ण रचना
ReplyDeleteकोमल कविता .
ReplyDelete"हर संबल हर सांत्वना में
ReplyDeleteवह स्पर्श ढूंढता हूँ
सुनना चाहता हूँ
वही मीठी आवाज़
रोओं मत में हूँ ना !"
मिलन और जुदाई के बीच किसी अपने के साथ को रेखांकित करती यह रचना मनःस्थिति की अद्भुत अभिव्यक्ति है.
बहुत कोमल अहसास.....!
ReplyDeleteWah, Kavita, very emotional. Every person, who is sensitized, feels exactly in such way. I was lsot in my own memories. So, nice.
ReplyDelete